बदायूं। शासन की ओर से राशन वितरण की तिथियों को घोषित कर दिया है। वितरण 10 से 27 जनवरी के बीच रोस्टर के अनुसार होगा। लाभांश बढ़ाने की मांग को लेकर कोटेदार विरोध प्रदर्शन करते हुए जनवरी से राशन वितरण नहीं करने की जिद पर अड़े हैं। ऐसे में 1476 कोटे की दुकान से राशन पाने वाले 5.45 लाख उपभोक्ताओं को राशन मिलना मुश्किल होगा। वहीं खाद्यान्न का वितरित करना पूर्ति विभाग के लिए भी चुनौती बना गया है। कम लाभांश पर राशन का वितरण करने के लिए राशन डीलर काम करने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक वितरण कार्य नहीं करेंगे।
कोटेदार कम लाभांश का का विरोध को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके द्वारा डीएम और जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जनवरी माह में राशन वितरण नहीं करने की चेतावनी दी थी। ज्ञापन देने के बाद कोटेदार मांग को लेकर सभी तहसीलों में विरोध प्रदर्शन जता रहे है। ऐसे में जनवरी माह में राशन का वितरण होने पर संशय के बादल छाए हुए हैं। इधर आयुक्त की ओर से 10 जनवरी से 25 जनवरी तक राशन वितरण करने का रोस्टर जारी कर दिया है।लाभांश बढ़ाए जाने की मांग कर रहे कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने कहा कि जिले में कोटेदारों को लाभांश सिर्फ 90 रुपये प्रति क्विंटल दी जा रही है। जबकि हरियाणा, केरल व गोवा में 200-200 रुपये प्रति क्विंटल तथा महाराष्ट्र 150 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। तथा राजस्थान व गुजरात में कोटेदारों को 20,000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। अन्य प्रदेशों की तरह कोटेदारों के लाभांश में वृद्धि होने के बाद ही कोटेदार राशन वितरित करेगें। कोटेदारों के राशन वितरण बहिष्कार ने पूर्ति विभाग को परेशानी में डाल दिया है। इसके अलावा जिले के पांच लाख से अधिक राशन उपभोक्ताओं को जनवरी माह का राशन मिलना मुश्किल लग रहा है।