कडाके की ठण्ड जारी ,कागज पर जल रहे अलाव

जगदीशपुर -अमेठी। बरसात व कोहरे के चलते कडाके की ठण्ड जारी है सार्वजनिक स्थलों पर लोग कांपते और ठिठुरते नजर आ रहे हैं अलाव का कहीं अता पता नहीं चल रहा है जिसके चलते जनमानस में आक्रोश व्याप्त है जिम्मेदार अधिकारीगण बेखबर हैं ।

विकास खण्ड के अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय, रेलवे-स्टेशन, बस स्टेशन,चौराहा पुलिस चौकी ,सीएचसी आदि स्थानों पर इस कडाके की ठण्ड में अलाव नदारद है आने जाने वाले मुसाफिर व आसपास के लोग ठण्ड से बेहाल होकर कूड़ा व घास-फूस जलाने को मजबूर हैं अलाव के बारे में बात करने पर स्थानीय लोगो ने बताया कि यदा कदा मात्र कुछ स्थानों पर थोडी बहुत लकडियां लाकर कागजी खाना पूर्ति की जा रही है वहीं कुछ स्थानों पर लोग खुद लकडी की व्यवस्था कर उसको जलाकर राहत महसूस कर रहे हैं तथा जिम्मेदारों को खरी खोटी सुनाते हुए राम भरोसे ही काम चला रहे हैं ।इस संबंध में उप जिलाधिकारी मुसाफिर खाना सविता यादव ने बताया कि मामले की जांच कराकर जल्द ही व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button