सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। दो दशक पूर्व हुए पट्टे की भूमि पर कब्जा पाने के लिए पट्टा धारक का पुत्र अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। पांच वर्ष पूर्व कागज पर कब्जा दिलाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी आज तक कब्जा नहीं मिल सका है। शनिवार को तहसील दिवस में पहुंचे पीड़ित ने एसडीएम से कब्जा दिलाने की मांग किया है। क्षेत्र के ग्राम करोरा निवासी स्वर्गीय मैकू के नाम शासन ने करीब दो विस्वा आवासीय भूमि का पट्टा लगभग 20/22 वर्ष पूर्व किया था। उक्त पट्टा भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर रखा है। भूमि का कब्जा परिवर्तन कराने के लिए मृतक पट्टा धारक का पुत्र लगातार अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा है किन्तु उसे अब तक कब्जा नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर उपजिलाधिकारी आर जगत साई ने हल्का लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को जांच कर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए हैं।