बीकेटी, लखनऊ- कड़ाके की ठंड को देखते हुए एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने शुक्रवार को देर रात जानकीपुरम विस्तार में सड़कों पर उतरकर पटरी दुकानदारों, राहगीरों सहित जरूरतमंदों के बीच 30 कंबलों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था की जानकारी भी ली।दरअसल सामाजिक सुरक्षा के तहत जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर एसडीएम ने कंबल वितरण कर रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्थाओं की भी जांच पड़ताल की।
बता दें कि एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अपने हाथों में कमान ले ली है।बीकेटी तहसील क्षेत्र सहित समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन की तरफ से बीकेटी तहसील क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण कर असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जानकीपुरम विस्तार के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण कर असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। इस दौरान रैन बसेरा और अलाव व्यवस्था की जानकारी भी ली गयी।