अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह ने बताया कि सांसद महोदया के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा चिकित्सीय टीम गठित करते हुए समस्त न्याय पंचायतों में दिव्यांग शिविर का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आज 04 जनवरी 2024 को सामु0स्वा0केन्द्र अमेठी के ताला, सामु0स्वा0केन्द्र संग्रामपुर के कसारा, सामु0स्वा0केन्द्र भादर के पीपरपुर, सामु0स्वा0केन्द्र शाहगढ़ के नेवादा, सामु0स्वा0केन्द्र जामों के सरमे, सामु0स्वा0केन्द्र गौरीगंज के मझवारा व मासुपुर, सामु0स्वा0केन्द्र तिलोई के सैम्बसी, सामु0स्वा0केन्द्र फुरसतगंज के फतेहपुर मवइया व बघेल, सामु0स्वा0केन्द्र जगदीशपुर के पंचायत भवन एवं सामु0स्वा0केन्द्र बाजार शुकुल के बरसड़ा तथा सामु0स्वा0केन्द्र मुसाफिरखाना के दादरा में सम्बन्धित चिकित्सक, फार्मासिस्ट/ऑप्टोमेट्रिस्ट एवं वार्ड ब्वाय/एल0ए0 की टीम द्वारा प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया एवं मौके पर ही दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 05 जनवरी 2024 को सामु0स्वा0केन्द्र भादर के कल्यानपुर, सामु0स्वा0केन्द्र शाहगढ़ के सेवई हेमगढ़, सामु0स्वा0केन्द्र जामों के मवई, सामु0स्वा0केन्द्र गौरीगंज के मऊ व ओरीपुर, सामु0स्वा0केन्द्र तिलोई के बिराज, सामु0स्वा0केन्द्र फुरसतगंज के मवई आलमपुर व खनैली, सामु0स्वा0केन्द्र जगदीशपुर के प्रा0पाठशाला माहेमऊ एवं सामु0स्वा0केन्द्र बाजार शुकुल के महोना तथा सामु0स्वा0केन्द्र मुसाफिरखाना के जमुवारी न्याय पंचायतों में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा।