सिद्धौर, बाराबंकी। गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति के पदाधिकारियों ने विकास खण्ड सिद्धौर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करके एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा। जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति के युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. आजाद की अगुवाई मे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्लाक कार्यालय सिद्धौर के परिसर मे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मो. आजाद का कहना था कि पंचायत भवनों मे सचिव नियमानुसार नही आते हैं साथ ही मे अधिकांश सचिवों ने अपनी निजी मुंशी अपने कार्यालय मे बैठा रखे हैं जो जमकर ग्रामीणों को शोषण करते है। साथ ही मे मनरेगा मे ग्राम प्रधान और सचिवों ने मिलकर जमकर घोटाले किये हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जो पाइप लाइन गांवों मे बिछाई जा रही हैं जसके कारण गांव की सड़के पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। ठेकेदार द्वारा सड़कों को सही नही कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत मंझियावां मे जितने भी पेड़ पौधे लगाये गये थे उसमे जमकर सरकारी धन का दुरूप्रयोग किया गया है जिसकी भी जांच कराई जाये। धरना स्थल पर खण्ड विकास अधिकारी मानवेंद्र सिंह पहुंचे और पदाधिकारियों से ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि एक पखवाड़े के अंदर इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों मे मुख्य रूप से भागीरथ रावत, अखिलेश रावत, अशोक कुमार, शिव कुमार, अब्बास जैदी, अवधेश सिंह, मो. आशिफ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।