आवारा मावेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए ग्रामीणों को पूरी रात खेतों में जागना पड़ता है।

बिसवां सीतापुर । आवारा मावेशियों से परेशान ग्रामीणों ने पंचायत भवन में आवारा गौवंशो को बंद कर दिया और काफी देर तक जमकर हंगामा किया | ग्रामीणों का कहना है कि इस भयंकर गलन भरी सर्दी में आवारा मावेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए उन्हें पूरी रात खेतों में जागना पड़ता है। उसके बावजूद भी आवारा.मावेशी उनकी फसलों को चट कर देते हैं लेकिन शासन प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए किये जा रहे प्रयास धरातल पर कही दिखाई. नही देते है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बिसवां अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैनी के पंचायत भवन में आवारा मावेशियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों का धौर्य टूट गया । परेशान ग्रामीण किसानो लाम बंद होकर कई दर्जन पशुओं को पंचायत भवन में बंद कर गेट पर ताला जड़ दिया | अलीबक्श पुरवा निवासी किसान शिवनंदन ने बताया कि आवारा पशु किसानो के खेतों में लगी फसलों को पलक झपकते ही चट कर जाते है। हमे अपनी फसल की रखवाली के लिए रात-रात भर जागकर इस भयंकर सर्दी में खेतों की रखवाली करनी पड़ती है | वही पुरैनी निवासी रंजीत ने बताया कि आवारा पशुओं से किसान व ग्रामीण सभी परेशान हैं. बार बार जिम्मेदारों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है परन्तु किसी प्रकार की कार्यवाही जुम्मेदारों द्वारा नही की गई। खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा था |

Related Articles

Back to top button