केपटाउन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है। किसी एशियाई देश की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर करा लिया। भारतीय टीम की केपटाउन में यह पहली टेस्ट जीत रही। इससे पहले केपटाउन में भारत को छह टेस्ट में चार बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे थे। भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने केपटाउन में एक भी टेस्ट जीत हासिल नहीं की थी। लेकिन अब टीम इंडिया ने जीत का सुखा खत्म किया है।
ऐडन मार्कराम का यादगार शतक
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने अपने करियर का सबसे जुझारू शतक जड़ा। मार्कराम ने महज 103 गेंद में 106 रन बनाये जिसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम लंच से ठीक पहले दूसरी पारी में 36.5 ओवर 176 रन पर ढेर हो गई, जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला