हरदोई: शराब के लती हो चुके युवक ने इण्टर कालेज के बगल में आम के एक बाग़ में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के बारे में कई तरह की बातें हो रहीं हैं। उसने नशे के लिए पिता को धमका कर अपने नाम कराए गए खेत को बेंच दिया। पत्नी भी बेटे को ले कर उसका साथ छोड़ गई। इसी के चलते वह बर्बादी की कगार पर पहुंच गया और आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि गुरुवार की सुबह साण्डी थाने के नेकपुर हातिमपुर गांव निवासी करन का शव आशाराम इण्टर कालेज के बगल में एक बाग में फंदे पर लटका हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस बारे में उसके भाई वासुदेव और प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र राजपूत ने बताया है कि करन गलत लोगों की सोहबत में पड़ कर शराब पीने लगा था। काफी समझाने के बाद जब उसकी आदत में बदलाव नहीं हुआ तो करीब तीन साल पहले उसकी कन्नौज ज़िलेे के बड़ा गांव से सुमित्रा के साथ शादी करा दी। उसके एक दो साल का बेटा भी है। वासुदेव का कहना है कि करन ने पिता रामविलास को धमका कर उससे तीन बीघा खेत अपने और एक बीघा खेती पत्नी सुमित्रा के नाम करा लिया था। फिर भी लेकिन करन की आदत नही बदली।उसने अपने नाम की खेती बेंचकर जो रकम हाथ आई,सारी की सारी शराब पर उड़ा दी। उसके बाद पत्नी सुमित्रा पर दबाव बना रहा था कि वह अपने नाम की खेती बेंच दें। लेकिन पत्नी ने ऐसा नहीं किया तो वह उसकी पिटाई करने लग।