मैच के पहले दिन ही बना डाले कई रिकार्ड्स, …

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से केप टाउन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टेस्ट के पहले दिन बने रिकॉर्ड्स-
ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 55 रन पर 10 विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद भारत की पूरी टीम पहले दिन ही 153 रन पर पवेलियन लौट गई। ऐसे में इस मैच के पहले दिन कई रिकॉर्ड बने। आइए एक बार इन खराब रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं-

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2011 में केप टाउन में ही टेस्ट के दूसरे दिन 23 विकेट गिरे थे।
मेन्स क्रिकेट में केप टाउन में एक टेस्ट मैच में यह पहले दिन गिरने वाले सबसे ज्यादा विकेट हैं। इससे पहले 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा 25 विकेट गिरे थे।

153 के स्कोर पर भारत ने अपने 6 विकेट गंवाए। यह पहली बार है जब टीम ने एक ही स्कोर पर किसी टेस्ट की पारी में 6 विकेट गंवाए हैं। भारत ने 11 गेंदों में 6 विकेट गंवाए। यह किसी टीम द्वारा टेस्ट की एक पारी में 6 बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बीच खेली गई सबसे कम गेंदे हैं। इससे पहले 4 अलग-अलग पारियों में 27 सबसे कम खेली गई गेंदे थी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहली पारी 349 गेंदों में सिमट गई, जो किसी टेस्ट मैच की एक पारी में खेली गई दूसरी सबसे कम गेंदें हैं। इससे पहले मेलबर्न में 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पारी 287 गेंदों में खत्म हुई थी।

यह 8वां ऐसा टेस्ट मैच है, जिसमें पहले दिन ही तीसरी पारी शुरू हो गई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछले 70 सालों में यह दूसरा पुरुष टेस्ट मैच है, जिसकी तीसरी पारी का आगाज पहले दिन हुआ। इससे पहले लार्ड्स के मैदान में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 2019 में ऐसा हुआ था।

ट्रिस्टियन स्टब्स दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में दो बार अपना विकेट गंवाया। इससे पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर हैरी बट ने 1896 में गकेबरहा टेस्ट के पहले दिन दो बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में आउट हुए थे।

Related Articles

Back to top button