हमीरपुर : जिला कारागार में किए गए निरीक्षण के दौरान वहां स्थित महिला बैरक में महिलाओं के साथ रहने वाले बच्चों की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने पर उ.प्र.राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा ने जिला कारागार के जेलर केपी चंदीला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
जिला कारागार के जेलर केपी चंदीला ने बताया कि बीते सात अक्टूबर को उ.प्र.राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में कारागार की महिला बैरक में महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों की शैक्षिक व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं मनोरंजन की व्यवस्था तथा उनके रहन सहन में कारागार प्रशासन द्वारा अच्छा कार्य करने तथा कारागार की सफाई, पाकशाला में तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, जिला कारागार के सौंदर्यीकरण तथा बंदियों के मानसिरक परिमार्जन के लिए अच्छा कार्य किए जाने तथा कौशल विकास के माध्यम से बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विशेष कार्य करने पर आयोग के अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा के द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि से जेल के अन्य कर्मियों में खुशी का माहौल नजर आ रहा है।