सांसद को ज्ञापन देकर गहरौली गांव के लोगो ने की सड़क निर्माण की मांग

हमीरपुर : आजादी के 76 वर्ष बाद भी जहां महोबा जिले के कौहारी गांव जोड़ने वाली गहरौली से कौहारी सड़क नहीं बन सकी तो वही कुछ सड़के बनने के 30 वर्ष बाद भी मरम्मत न होने के कारण पगडंडिया बन चुकी है।उनके निर्माण के लिए जनसेवक अभिषेक तिवारी, डॉ महिपाल यादव व अन्य क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इमिलिया मेले में आए सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को ज्ञापन देकर शीघ्र सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है

लोक निर्माण विभाग की उदासीनता कहें या जनप्रतिनिधियों की अनदेखी क्योंकि आजादी के बाद से ही महोबा जिले को जोड़ने वाली गहरौली से कौहारी 9 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं हो सका खास बात है कि इसी मार्ग पर स्थाई गौशाला भी बनाई गई है उल्लेखनीय की कौहारी किसान, ग्रामीण गहरौली के सब्जी बाजार और छात्र गहरौली इंटर कॉलेज में ही पढ़ने आते हैं इसी प्रकार गहरौली गांव से कुआं गांव सड़क का निर्माण 30 वर्ष पूर्ण कराया गया था निर्माण के बाद से रखरखाव के अभाव में सड़क का नाम रोशन समाप्त हो गया है तीसरी सड़क गहरौली से हुसैना 3 किलोमीटर छतिग्रस्त हो चुकी है दोनों ही सड़कों में आए दिन दो पहिया और तिपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते है इन सड़कों के निर्माण के लिए संघर्षशील जनसेवक अभिषेक तिवारी और पूर्व प्रधान डॉक्टर महिपाल यादव, बाबू मास्टर राजा बाबू द्विवेदी ने इमलिया मेले में आए पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को तीन सूत्री ज्ञापन देकर सड़कों के नवनिर्माण कराए जाने की मांग की है जिस पर सांसद ने फिलहाल कौहारी सड़क को शीघ्र निर्माण कराया जाने का आश्वासन दिया है

Related Articles

Back to top button