भाजपा अध्यक्ष का आप सरकार पर वार, तीसरी बार समन पे कहा पूछताछ से भाग रहे हैं…

नई दिल्ली। शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को ईडी के सामने पेश होना है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि अरविंद केजरीवाल बुधवार को जांच एजेंसी के सामने हाजिर होंगे या नहीं, क्योंकि आप ने कहा कि हम कानून के अनुसार काम करेंगे।

बुधवार को ईडी ने पेश होने के लिए कहा
खास बात है कि ईडी के दो समन पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं। अब तीसरा समन भेजकर ईडी ने बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। इधर आम आदमी पार्टी लोगों से राय मांग रही है कि गिरफ्तारी की स्थिति में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें या जेल से सरकार चलाएं।

जेल से सरकार चलाएंगे- आतिशी
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि था कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया तो हम जेल से काम करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। आतिशी ने कहा कि कोर्ट से हम परमिशन लेंगे कि कैबिनेट की मीटिंग जेल के अंदर हो सके। जरूरत होगी तो सारे अफसर वहां पर जाएंगे। जेल से सरकार चलाने को लेकर भाजपा ने मंगववार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

हस्ताक्षर अभियान फ्लाप हो चुका- भाजपा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस हस्ताक्षर अभियान की बात कर रहे हैं, वह पहले ही फ्लॉप साबित हो चुका है। यही कारण है कि उन्हें जल्दबाजी में घोषणा करनी पड़ी कि आप 4 जनवरी से ‘जनसंवाद’ आयोजित करेगी।

केजरीवाल पूछताछ से भाग रहे हैं- भाजपा अध्यक्ष
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसियों का सामना करना चाहिए। वह पूछताछ से भाग रहे हैं। सभी कार्रवाई देश के कानून के अनुसार होती है और की जाएगी। कानून और केवल कानून ही तय करेगा कि वह जेल से सरकार चला सकते हैं या नहीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए सचदेवा ने कहा कि शराब घोटाले को कथित बताकर उन्होंने मामले को देख रही माननीय अदालत के फैसले पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button