देश में कम हुए कोरोना के केस

नई दिल्ली। नए साल का आगाज हो गया है, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। नए साल के दूसरे दिन 500 से अधिक केस मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 573 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

देश में मिले 573 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के 573 नए केस मिले। इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है।

कोरोना से दो लोगों की गई जान
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना वायरस से जान गई है। एक-एक मौत कर्नाटक और हरियाणा में दर्ज की गई है। बता दें कि एक दिन पहले कोरोना के 636 नए मामले सामने आए थे, जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी।

कोविड-19 के सब वेरिएंट JN.1 के बढ़े केस
दरअसल, देश में ठंड बढ़ने और नए वेरिएंट के सामने आने के बाद कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़े हैं। देशभर में कोविड-19 के सब वेरिएंट JN.1 के 190 से अधिक मामले सामने आए हैं।

4.5 करोड़ से अधिक लोग अब तक हुए संक्रमित
बता दें कि देश भर में अब तक 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 5.3 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button