जन्मदिन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद गुरु ने किया 31 वीं बार रक्तदान

हमीरपुर : अपने जन्मदिन के मौके पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद गुरु ने सोमवार को जिला अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर इस जन्मदिन को यादगार मनाया। उन्होंने यह 31वीं बार रक्तदान किया है। उनका कहना है कि वह भले ही सौ वर्ष तक जिएं या न जिएं लेकिन सौ बार रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद जरूर करेंगें।
उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि खून के रिश्ते को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगों में बहते खून के चंद कतरे दान करके मैंने ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ लिया जो जरूरत के वक्त आपसे मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्रभर रक्तदान समिति ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोगों की मौत समय पर खून न मिलने के कारण हो रही है। बहुत से लोग रक्तदान के महत्व को समझते हैं और आजीवन रक्तदान के लिये सदैव अग्रणी रहूंगा। नेत्रदान और अंगदान का भी संकल्प लिया है।
इस मौके पर अनवर खान, भानू प्रताप, पंकज द्विवेदी, आशुतोष, पंकज आर्या, मुकेश, संदीप, नेहा, पल्लवी, प्रीति, पवन, बउवा ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button