बदायूं । जिले में पहली एफआईआर हादसे के रूप में दर्ज की गई। बदायूं-दिल्ली हाइवे पर गांव भवानीपुर के समीप सड़क पर मुड़ रहे कोल्तार के टैंकर बाइक सवार घुस गया। हादसे में बाइक सवार ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। ऑटो चालक की मौत से परिजनों में चीत्कार मची है। मृतक ऑटो चालक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है।
हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात हुआ। जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां निवासी अजय कुमार 35 वर्ष पुत्र रोशन लाल सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चित्रांश नगर में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। वह शहर में ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। रविवार देर रात वह बाइक से अपने घर से कमरे पर आ रहे थे। इस दौरान उझानी क्षेत्र के गांव भवानीपुर के पास सड़क पर मुड़ रहे टैंकर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई। पहिया के नीचे आने से अजय कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। सड़क पर खून से लथपथ युवक को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान कर उनके परिजनों को जानकारी दी। जिससे देर रात ही परिजन रोते बिलखते आ गए। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पत्नी नैना का रो-रोकर बुरा हाल है।