कोण्डागांव। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत होने वाले अपराधों जैसे आपसी विवाद, कानून व्यवस्था और भादवि एवं अन्य धाराओं में घटित अपराधों के नियंत्रण लाने के साथ साथ केशकाल घाटी में व्यवस्थित आवागमन व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ग्राम दादरगढ़ स्थित सीआरपीएफ कैम्प परिसर में नवीन पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई है।
सोमवार को नववर्ष के अवसर पर कोण्डागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों एवं पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में पुलिस सहायता केंद्र का विधिवत पूजन एवं फीता काट कर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के पश्चात पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने रोजनामचा लेखन कार्य का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ग्रामवासियों के लिए पुलिस के द्वारा भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी। इस दौरान एडिशनल एसपी डीआर पोर्ते, एसडीओपी भूपत सिंह, थाना प्रभारी आनंद सोनी, सीआरपीएफ निरीक्षक विजय यादव समेत अन्य गणमान्य ग्रामीणजन एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।