पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सभी एलपीजी लाभार्थियों के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया है।घरेलू एलपीजी व उसकी सब्सिडी का लाभ सिर्फ सही लोगों तक पहुंचे इसके लिए फिंगरप्रिंट ,आईरिस स्कैन ,फेस स्कैन या अन्य तरीके से कनेक्शन का सत्यापन आधार बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जा रहा है । एलपीजी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए , सभी भारतीय नागरिकों को अपने आधार नंबर को अपने एलपीजी कनेक्शन से जोड़ना होगा।आधार विवरण सत्यापन उन ग्राहकों के लिए आवश्यक है जो एलपीजी में किसी भी प्रकार की सब्सिडी का लाभ उठाते हैं , चाहे वह उज्जवला या गैर उज्जवला कनेक्शन हो।सभी भारत गैस ग्राहक नजदीकी भारत गैस एजेंसी पर जाकर अपना आधार प्रमाणीकरण 31 जनवरी 2024 से पहले आकर कराएं और असुविधा से बचें।