सुपौल: सशस्त्र सीमा बल (एस एस बी) ने नेपाली शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बल के 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडें जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि आसूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि स्पर संख्या 1170 नोज के निकट के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली हैं । सूचना की पुष्टि करने के उपरांत आसूचना को रतनपुर पुलिस थाना के साथ साझा किया गया तथा तस्कर को पकडऩे के लिए एक संयुक्त नाका दल का गठन किया गया। एसएसबी एवं बिहार पुलिस का संयुक्त नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ । निर्धारित स्थान पर नाका दल सतर्कता के साथ तैनात हो गया।
शर्मा ने बताया कि इस दौरान नाका दल को एक व्यक्ति साइकल से नेपाल प्रभाग से आता दिखा । नाका दल को देखते ही उक्त व्यक्ति साइकल छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा जिसे नाका दल द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया । इसके उपरांत नाका दल ने साइकल पर बोरी में रखे सामान की तलाशी ली तलाशी के क्रम में बोरी में 300 नेपाली शराब मिली। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गयी है जो सुपौल जिले का रहने वाला है। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई शराब, वाहन हिरासत में लिए गए व्यक्ति को बिहार पुलिस के सुपुर्द कर दिया।