नई दिल्ली। नया साल अपने साथ उम्मीद की नई किरण लेकर आता है। इसे लेकर हर किसी में एक अलग ही उमंग और उत्साह रहता है। हर कोई इस दिन को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है। कोई ट्रिप पर निकल जाता है, तो कोई छुट्टी लेकर फुल रेस्ट करने पर बिलीव करता है, कोई पार्टी में डूबकर मस्ती करना चाहता है, तो कोई ये दिन अपनों के साथ सुकून से बिताना पसंद करता है।
कुछ सालों पहले तक नए साल पर लोग अपने खास दोस्तों-रिश्तेदारों को कार्ड के जरिए नए साल की बधाई देते थे। कार्ड में एक अच्छा सा मैसेज होता है और लोग इससे अपने बॉन्ड को कनेक्ट कर पाते थे, लेकिन जैसे-जैस समय बदला इस ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिले। अब ऑनलाइन ही लोग अपने नियर एंड डियर वन्स को ग्रीटिंग्स, कार्ड्स और विशेज भेज देते हैं।जो बेशक एक आसान जरिया है अपनों तक शुभकामना संदेश पहुंचाने का, लेकिन इससे लोग बहुत ज्यादा कनेक्ट फील नहीं करते। ऐसे में एक दूसरा ऑप्शन है जिसके जरिए आप अपनों के प्रति प्यार और अपनेपन का एहसास करा सकते हैं वो है बढ़िया सा गिफ्ट देकर। बढ़िया और यूजफुल गिफ्ट देकर आप उनके आने वाले साल को बना सकते हैं यादगार।
फिटनेस गैजेट्स
अपने किसी खास को आप कोई अच्छा सा फिटनेस गैजेट्स दे सकते हैं। कई बार लोगों को फिटनेस के लिए मोटिवेट करने की जरूरत होती है। स्योर आपका ये गिफ्ट यूजफुल साबित होगा। फिर चाहे वो स्मार्ट वॉच हो, जंपिंग रोप हो, ऑल इन वन डंबल हो, वजन नापने वाली मशीन हो, मेटाबॉलिज्म ट्रैकर हो या फिर स्मार्ट वॉटर बॉटल। हर एक चीज़ बहुत काम की है।
ट्रैवल एक्सेसरीज़
अगर आपके रिलेटिव्स या दोस्तों में कोई घूमने का बेहद शौकी है, तो आप उसे नए साल पर कोई यूजफुल ट्रैवल एक्सेसरीज़ गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें पोर्टेबल चार्जर, पावर एडप्टर, पोर्टेबल स्टीमर, ई रीडर, नेक पिलो, रियूजेबल वॉटर बॉटल्स, पासपोर्ट होल्डर जैसी कई काम की चीज़ें शामिल हैं।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स
स्किन केयर को लेकर बहुत ज्यादा अवेयर रहने वाले लोगों के लिए आपको बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं। उन्हें आप आप स्किन केयर से जुड़ा कोई भी प्रोडक्ट देंगे, तो स्योर वो उसे अच्छी तरह से यूज करेंगे।
कुकिंग प्रोडक्ट्स
अपनी मॉम, वाइफ या अगर आप खुद भी कुकिंग करने के शौकीन हैं, तो कोई यूजफुल किचन अप्लांयसेज भी इस मौके पर दे सकते हैं। जिससे किचन का काम जल्दी और आसानी से निपटाया जा सके।