नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के अंतिम चरण में शामिल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें परिणाम
यूपी लेखपाल भर्ती का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Notice Board सेक्शन में विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2022, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा-(प्रा०अ०प०-2022) पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
अब इस PDF में आप अपना अनुक्रमांक चेक कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों का अनुक्रमांक इस लिस्ट में दर्ज है उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।