कुशेश्वरस्थान (दरभंगा)। जन सूराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को अपनी पदयात्रा के क्रम में प्रखंड के झझरा,पकाही,नारायणपुर तथा हरौली गांव में जन संवाद किया।
प्रशांत किशोर ने समझाया कैसे वोट करें
इस दौरान उन्होंने लोगों को वोट के महत्व को समझते हुए कहा कि जबतक लोग अपने क्षेत्र, गांव, समाज और भविष्य का ध्यान में रखकर वोट नहीं करेंगे तब तक देश, प्रदेश और गांव का विकास नहीं होगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि आम तौर पर लोग जाति, धर्म और सौ, पांच सौ, शराब तथा पांच किलो अनाज के लोभ में आकर वोट करते हैं। ऐसे में विकास की कल्पना करना मुश्किल है। देश और प्रदेश स्तर के नेता आपको सब्जी बाग दिखाकर आज तक ठगते आ रहा है और आप उनके झांसे में आकर वोट करते हैं।
आप अपनी हालत देखिए और सांसद-विधायक की देखिए: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि लेकिन आप अपनी हालत और आप जिन्हें सांसद, विधायक बनाकर भेजते हैं, उनके स्थिति देखिए। अंतर साफ समझ में आ जाएगा। कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार आपके वोट में ऐसी ताकत है कि सोच समझ कर इसका इस्तेमाल करने से क्षेत्र का तकदीर बदल जाएगी।
उन्होंने लोगों को आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जाति धर्म और लोभ लालच को त्याग कर अपने बच्चे और क्षेत्र के हित में सोचने वाले उम्मीदवार को वोट देने का आह्वान किया।
प्रशांत किशोर ने इन क्षेत्रों का किया दौरा
इस दौरान श्री किशोर झझरा,पकाही,कुबोटन,बहोरबा, मनोरीपुर, नारायणपुर, पचहरा खुर्द, सोहरबा तथा हरौली तक पदयात्रा कर लोगों से मिले और स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए। झझरा में राम अनुज यादव, नारायणपुर में सच्चिदानंद पासवान उर्फ पप्पू पासवान सहित जगह जगह लोगों ने प्रशांत किशोर को पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया। जन स्वराज टीम का उच्च विद्यालय सतीघाट के परिसर में बने कैम्प में रात्रि विश्राम होगा।