सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का एआरटीओ कार्यालय में समापन

बदायूं। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का रविवार के लिए समापन हो गया। समापन कार्यक्रम एआरटीओ कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया है।जिसमें चालकों के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि बतौर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता पहुंचे हैं।सदर विधायक ने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए।यातायात के नियमों का पालन कर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।डीएम मनोज कुमार ने कहा कि इन दिनों कोहरा पड़ रहा है।ऐसे में सतर्कता के साथ ड्राइविंग की जरूरत है। उन्होंने कहा की कार चलाते वक्त सीटबेल्ट जरूर बांधें। इसके साथ ही बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना न भूलें।एआरटीओ प्रवर्तन अम्बरीश कुमार ने चालकों के लिए विस्तारपूर्वक यातायात नियमों की जानकारी दी है। एआरटीओ प्रशासन आरबी गुप्ता, पीटीओ रमेश प्रजापति, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन मनीष कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button