नई दिल्ली। रसोई के ये छोटे-छोटे मसाले आपकी किस्मत बदल सकते हैं और सौभाग्य जगा सकते हैं। अगर आपको अपने जीवन में सौभाग्य बनाए रखना है तो यहां दिए गए कुछ मसालो हैं जिन्हें आप अपने दैनिक जीवन में शामिल कर सकते हैं।
लौंग
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लौंग को बेहद पवित्र माना गया है। इसलिए इसका उपयोग अक्सर धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि लौंग बुरी नजर के प्रभाव को भी दूर करती है।
ज्योतिषों का मानना है कि लौंग की कुछ फलियां अपने पर्स में रखने या पूजा के स्थान में रखने से आपके घर में सदैव सौभाग्य बना रहता है। यही वजह है कि इसका इस्तेमाल रसोई के लिए भी शुभ माना गया है।
हल्दी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हल्दी हर पर्वो के लिए शुद्ध मानी गई है। इसका उपयोग रसोई में हो या कोई तीज त्योहारों में यह हर किसी के लिए शुभ मानी गई है। कहा जाता है कि हल्दी के उपयोग से आपके जीवन की सभी रुकावटें, नकारात्मकता दूर होती है।
हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से माना जाता है, जिसके स्वामी भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी हैं। इस मसाले में बुरी नजर को दूर करने की भी शक्ति होती है। इसके अलावा रोजाना खाने में या नहाने के पानी में हल्दी शामिल करना या किसी महत्वपूर्ण काम पर निकलने से पहले टीका लगाना आपके जीवन में सौभाग्य ला सकता है।
इलायची
मान्यताओं के अनुसार, इलायची का सीधा संबंध मां लक्ष्मी से होता है। ऐसे में इसका उपयोग आपके लिए बेहद फलदायी होता है। ज्योतिषों का कहना है कि इस मसाले को चबाने से आप अपने जीवन की स्थिति में सुधार कर सकते हैं और सकारात्मकता का संचार अपने जीवन में कर सकते हैं।
दालचीनी
अगर आप अपनी रसोई में दालचीनी का उपयोग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए काफी शुभ है। ऐसा माना जाता है कि इस मसाले में उच्च कंपन होती है, जो जीवन में धन, प्रचुरता और समृद्धि को लाने में मदद करती है।