संतोष शुक्ला बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष
बाराबंकी। पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न समसामयिक मुद्दों को लेकर प्रशासन एवं सरकार का सक्रियता से ध्यानाकर्षण करने वाली संस्था ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव महेन्द्र नाथ सिंह ने हैदरगढ़ के ग्राम रनापुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार शुक्ला पुत्र देवी प्रसाद शुक्ला को एक बार फिर बाराबंकी इकाई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। संतोष कुमार शुक्ला की यह तीसरी पारी है जब वह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नियुक्त्त हुए है। बताते चलें कि संतोष कुमार शुक्ला जिले की निर्भीक, निष्पक्ष एवं जोशीले पत्रकार है। संतोष शुक्ला विगत दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। वह समय समय पर पत्रकारों के हितों की मांग को लेकर संघर्षरत रहते है। उनकी शासन और प्रशासन में अच्छी पैठ मानी जाती है। शनिवार को संतोष कुमार शुक्ला के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद पत्रकारों ने खुशी का इजहार किया है।
वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवागत जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने विश्वास दिलाया है कि एसोसिएशन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, वे उसे पूरी लगन और निष्ठा से निभाते हुए संगठन का विस्तार करेंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि वर्तमान की पत्रकारिता के दौर में अब मीडिया के लोगों पर भी उंगलियां उठने लगी हैं जिससे पूरा पत्रकार समाज बदनाम हो रहा है। इसके लिए हमें एक दूसरे पर टीका टिप्पणी छोड़कर जिम्मेदारी पूर्ण पत्रकारिता करनी होगी। उन्होंने कहा कि वे पत्रकार हितों के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करेंगे और सभी साथियों को साथ लेकर चलेंगे। गलत कार्य करने वालों का डटकर विरोध किया जाएगा, चाहे वो फिर मीडिया से ही क्यों ना हों। इस मौके पर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीष कुमार शर्मा, सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, विधायक दिनेश रावत, पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, पूर्व सांसद डॉ पी.एल पुनिया, पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार द्विवेदी ‘राजू भैया’, सुमंगल दीप त्रिवेदी, पाटेश्वरी प्रसाद, रंजीत कुमार गुप्ता, मुकेश मिश्रा, अजीज अहमद, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, मो. वसीक अहमद, अजय तिवारी, अमर बहादुर सिंह, दीपक सिंह सरल, रामशरण मौर्या, विजय शंकर मिश्रा, नृपेन्द्र तिवारी आदि लोगों ने संतोष कुमार शुक्ला के मनोनयन पर बधाई दी।