- शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस की रहेगी पैनी नजर
(शोभित शुक्ला )बाराबंकी। नए साल के मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। जिसमें पुलिस सड़कों पर हुड़दंग करने वाले हुडदंगियों से सख्ती से निपटेगी। बता दें कि नव वर्ष 2024 का आगाज होने वाला है। ऐसे में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक नए साल पर बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाते है। जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। 31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात तक शहरी इलाके से ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस की चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रहेगी। साथ ही पुलिस चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से भी सड़क पर हुड़दंग करने वाले हुडदंगियों पर पैनी नजर रखेगी। इसके संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने सभी जनपद वासियों को नए वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बताया कि एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर नए वर्ष का जश्न मनाने वाली जगहों का चिन्ह्यांकन तेजी से किया जा रहा है।
संबंधित टीमों का गठन कर दिया गया है। सड़कों पर हुड़दंग करने वाले लोगों से पुलिस शक्ति से निपटेगी। जिसके लिए पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेगी। चौक चौराहों पर जमावड़ा लगने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व दो पहिया वाहनों से सरपट दौड़ लगाने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। जश्न के दौरान किसी कार्यक्रम में नशीला पदार्थ जैसे हुक्का, गांजा अथवा अन्य नशीले पदार्थ पाए जाने पर आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यदि यही कार्य किसी होटल में होता हुआ पाया गया। तो संबंधित होटल मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी जिसमें उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। जिन आयोजनों का स्वरूप बड़ा होगा उन्हें निश्चित मापदंडों के अनुसार अनुमति दी जाएगी।