हमीरपुर : गुरूवार की रात खान अधिकारी वशिष्ठ यादव और एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अवैध मौरंग का परिवहन करने पर दो ट्रकों को सीज किया। इसके साथ ही एक कंटेनर में रिफलेक्टिव टेप न लगा होने पर कुछेछा के पास सीज किया गया। इसके अलावा करीब दस वाहनों का चालान भी किया गया।
एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि गुरूवार की रात जलालपुर में उन्होंने खान अधिकारी के साथ वाहनों की चेकिंग की। जहां पर दो ट्रकों को सीज किया गया तथा तीन ट्रकों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही कुछेछा के पास एक कंटेनर में रिफलेक्टिव टेप न लगा होने पर उसको भी सीज किया गया। खान अधिकारी के द्वारा जलालपुर के पास स्थित खदान में जाकर छापेमारी की गई। जहां पर पांच ट्रकों का चालान किया गया। इसके अलावा टीम ने बिना नंबर प्लेट वाले ट्रक व डंपर पर भी चालान की कार्रवाई की। इस अभियान से वाहन चालकों में अफरा तफरी मची रही।