लखीमपुर-खीरी: किशोरी को कमरे में बुलाकर सिपाही ने किया दुष्कर्म का प्रयास….

लखीमपुर खीरी: मिशन शक्ति को लेकर जहां पुलिस लगातार अभियान चलाकर महिलाओं को सुरक्षा का संदेश दे रही है। वहीं एक सिपाही ने मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगा दिया है। एक किशोरी का आरोप है कि पड़ोस में किराए के मकान में रह रहे एक सिपाही ने उसे सामान देने के बहाने कमरे में बुलाया और उसे दबोच कर अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया।

एसपी ने जांच कर कारवाई का आश्वासन पीड़िता और उसके परिवार वालों को दिया है। एसपी कार्यालय पहुंची शहर की रहने वाली 17 साल की पीड़िता ने बताया कि वह बचपन से ही अपनी नानी के घर पर रहती है। उसकी नानी के निकट एक घर छोड़कर दूसरे घर में कमरा किराए पर लेकर सागर राजपूत नाम का एक सिपाही रहता है।
पीड़िता ने बताया कि सिपाही ने फेसबुक पर पहले उससे फेसबुक मैसेंजर पर संदेश भेजकर से बातचीत की कोशिश करने लगा। उसने बातचीत करने से मना कर दिया। इसके बाद भी आरोपी नहीं माना और संदेश भेजता रहा। पीड़िता ने बताया कि घटना 26 दिसंबर की शाम करीब छह बजे की है। उसके नाना की तबीयत खराब चल रही है।

इस पर मामा नाना को लेकर जिला अस्पताल ओयल में रुककर इलाज करा रहे हैं। वह घर पर अपनी मामी के साथ थी। आरोप है कि कथित सिपाही ने उसे कुछ सामान देने के इशारे से अपने कमरे पर बुलाया। वह सहजता के साथ जब पहुंची तो सिपाही उसे सामान कमरे में रखा होने की बात कर अंदर ले गया। वह कुछ समझ पाती। इससे पहले ही सिपाही ने कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर ली और उसे दबोच लिया।


उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर उसे धमकाया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वह किसी तरह से आरोपी के चंगुल से छूटकर कुंडी खोलकर कमरे से भाग आई। इसके बाद आरोपी ने उसे मैसेंजर पर फिर संदेशा भेजा और रुपए लेकर मुंह बंद रखने के लिए कहा। वह सिपाही की इस हरकत से काफी डर सहम गई।

साथ ही बदनामी के डर के कारण उसने यह बात घर वालों को भी नहीं बताई। गुरुवार को जब उसके मामा घर आए तो आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दी। इस पर मामा के पूछने पर पीड़ित किशोरी ने पूरी घटना बताई। इस पर परिवार वालों के होश उड़ गए। उधर परिजनों को मामले की जानकारी हो जाने की भनक लगते ही आरोपी सिपाही कमरे में ताला डालकर रफू चक्कर हो गया।

शुक्रवार को पीड़ित किशोरी अपने मामा के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। पीड़िता के मामा ने सिपाही के खिलाफ तहरीर देकर पूरी घटना बताई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने प्रभारी निरीक्षक सदर को जांच कर कारवाई के निर्देश दिए हैं। कथित सिपाही पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button