जलालाबाद: जमीन के विवाद में बुजुर्ग किसान और उसकी पत्नी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेदम कर दिया। सिर पर चोट लगने के कारण बुजुर्ग की हालत खराब हो गई। गंभीर हालत के कारण जिला अस्पताल से बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चारों आरोपियों को फर्रुखाबाद से हिरासत में ले लिया है।
क्षेत्र के गांव राजपुर नगला में धर्मपाल ने खेत पर मकान बना रखा है। पड़ोसी श्यामपाल (60) ने अपने खेत पर मचान बना रखी है। बुधवार शाम लगभग तीन बजे धर्मपाल अपने खेत की मेड़ पर बल्ली गाड़ रहे थे। तभी पड़ोसी खेत मालिक श्याम पाल ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों पक्ष में विवाद हो गया।
इसके बाद धर्मपाल ने अपने बेटों विजय बहादुर, रामसूरज व पन्नालाल के साथ मिलकर श्यामपाल के खेत में बने मचान को उखाड़ दिया। साथ ही श्यामपाल को लाठी-डंडों से पीटकर बेदम कर दिया। शोर-शराबा सुनकर बचाने गई पत्नी रूबी की भी पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना में दोनों को गुम चोटें आईं। वहीं श्यामपाल के सिर में चोट लगने से उनकी हालत खराब हो गई। इस पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने ही श्यामपाल को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गई, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत बिगड़ती गई और उन्हें यहां से भी बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय श्यामपाल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मामले में मृतक के पुत्र देवेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।