इन्हौना में धूमधाम से निकली राम की बारात

बब्लू भैया ने बंटवाया दो कुंतल का लड्डू ‌

इन्हौना अमेठी। कस्बे में बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 बजे चौराहा होते हुए हजारों की संख्या में ढोल नगाड़े, गाजे बाजे के साथ निकाली गई राम बारात का जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर बारात का भव्य स्वागत किया

गया। श्री राम बारात का शुभारंभ समाजसेवी राम किशोर तिरवेदी उर्फ बब्लू भैया की देखरेख में जनता विद्यालय से इन्हौना से किया गया यह शोभा यात्रा इन्हौना चौराहा से होते हुए कस्बा स्थित ज्वाला देवी मंदिर पर पहुंची। जहां पर सैकड़ो ग्रामीणों ने बारात का भव्य स्वागत किया।तत्पश्चात बारात कस्बा से होते हुए रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची जहां हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने श्री राम प्रभु के नाम के जयकारे लगाते हुए भक्ति गीत गीत गाते हुए यात्रा में शामिल होकर भगवान श्रीराम चंद्र, सीता लक्ष्मण सहित के चित्र की पूजा आरती करते हुए मंदिर पर समापन किया। समाज सेवी राम किशोर बब्लू भैया ने लगभग दो कुंतल से अधिक का बेशन का लड्डू का भोग हनुमान जी को लगाकर लड्डू का बितरण करवाकर मौजूद सभी बारातियों का मुंह मीठा कराया। इस राम बारात का उद्देश्य अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उपलक्ष्य में घर घर अक्षत पुष्प पहुंचाने का रहा सभी को आमंत्रण देने का था जिसे जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने पूरा किया।

उक्त अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन कुमार श्रीवास्तव ‘सोनू,प्रधान , सियाराम दत‌‌‌ मिश्रा मांझिल, अश्वनी सिंह ‘रिंकू, दिनेश सिंह,उत्तम सिंह, सियाराम दत्त मिश्रा,अर्जुन सिंह भदौरिया,लल्लन सिंह, भानु प्रताप सिंह, रमेश चंद्र वर्मा,गुप्ता,रामकिशोर त्रिवेदी ‘बबलू भैया, शिवकुमार गुप्ता, सुनील पासी, शिरीष कुमार गुप्ता, श्रवण गुप्ता, विनय गुप्ता,आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे । सुरक्षा की दृष्टि से इन्हौना थानाध्यक्ष कंचन सिंह अपने पुलिस टीम के साथ इस राम बारात में मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button