गुरु पुष्य योग2023: 29 दिसंबर 2023 गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र का अद्भुत योग बन रहा है. गुरु पुष्य योग सभी योगों में प्रधान माना जाता है, ये सर्व कार्य सिद्ध करने वाला योग है. यही वजह है कि लोग गुरु पुष्य योग में अपने नए कार्य का श्रीगणेश करना शुभ मानते हैं.
साल 2023 का आखिरी गुरु पुष्य योग बहुत खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन इंद्र, अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धिभी बन रहे हैं, ऐसे में कुछ खास चीजों की खरीदारी करना समृद्धिदायक होगा. मां लक्ष्मी घर में पधारेंगी. जानें गुरु पुष्य योग में क्या खरीदें.
पुष्य योग पर लक्ष्मी जी का प्रभाव
शास्त्रों के अनुसार पुष्य नक्षत्र में धन और वैभव की देवी लक्ष्मी जी का जन्म हुआ था.यही वजह है कि इसमें मांगलिक कार्य, निवेश, व्यापार का आरंभ, शुभ चीजों की खरीदारी करने से धन में वृद्धि होती है. जब पुष्य नक्षत्र गुरुवार और रविवार के दिन पड़ता है तो क्रमशः इसे गुरु पुष्यामृत योग और रवि पुष्यामृत योग कहते हैं. ग्रहों की अशुभता के बावजूद भी यह योग बेहद शक्तिशाली है, इसके प्रभाव में आकर सभी बुरे प्रभाव दूर हो जाते हैं.
गुरु पुष्य योग में खरीदें ये चीजें
गुरु पुष्य नक्षत्र में गुरु से संबंधी चीजें जैसे सोना, पीतल का हाथी, दक्षिणावर्ती शंख खरीदने से मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान रहती है. ये चीजें घर में सुख-समृद्धि और धन लाती हैं.
गुरु पुष्य योग में भूमि, वाहन, नया फ्लेट, खरीदना शुभ माना जाता है. पुष्य नक्षत्र में इन चीजों को घर लाने से लंबे समय तक शुभ परिणाम मिलते हैं.
इस दिन सत्तू, गुड़, चना, घी, जल से भरे घड़े में गुड़ डालकर दान करना उत्तम माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन इन चीजों के दान से जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होता है.
गुरु पुष्य योग 2023
गुरु पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 29 दिसंबर 2023, देर रात 01:05 पर होगी और इसकी समाप्ति 30 दिसंबर 2023 को तड़के 03:10 पर होगी.