उभाव पुलिस ने युवक को दिया नया जीवनदान, चहुओर हो रही प्रसंसा…

पत्नी से झगड़ा कर तुर्तीपार पुल पर गया था आत्महत्या करने

बलिया। उभांव पुलिस की तत्परता से एक युवक को नया जीवन मिला। सूचना के साथ ही पुलिस तत्काल तुर्तीपार पुल पर पहुंची और उस युवक को आत्महत्या करने रोक ली, जो घाघरा नदी में छलांग लगाने के लिए पहुंचा था।
बता दे कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे प्रभारी निरीक्षक उभांव के सीयूजी नंबर पर सूचना मिली कि एक युवक पत्नी से झगड़ा कर देवरिया गांव तुर्तीपार पुल पर आत्महत्या करने के लिए गया है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए तुर्तीपार पुल के पास पिकेट ड्यूटी पर तैनात आरक्षीगण को उभाव प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव ने तत्काल दूरभाष से सूचना दी। इसके बाद पिकेट ड्यूटी पर तैनात आरक्षी उपेंद्र यादव एवं आरक्षी अनिल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए जो युवक आत्महत्या करने के लिए घाघरा नदी के पुल पर मौजूद था, उसे पकड़ लिया। जिससे उसकी जान बच गई। पूछताछ में वह अपना नाम व पता पप्पू सोनी उर्फ पप्पू वर्मा 25 वर्ष पुत्र प्रेम वर्मा निवासी मर्यादपुर थाना रामपुर जनपद मऊ बताया। बताया कि वह पत्नी से झगड़ा होने के कारण मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या के लिए आया था। यदि आप लोगों द्वारा नहीं पकड़ा गया होता तो नदी में कूदकर आत्महत्या कर लेता। युवक के परिजनों को ग्राम प्रधान के माध्यम से सूचना दी गई। परिजन पहुंचे और उनकी उपस्थिति में युवक को समझा बुझाकर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में उन्हें सौंप दिया गया। युवक के परिजनों ने उभांव पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक किये गए इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button