हमीरपुर : मंगलवार को वैज्ञानिक प्रयोगशाला शोध संस्थानों में भ्रमण एवं वैज्ञानिक का व्याख्यान कार्यक्रम के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित जिला विज्ञान क्लब के प्रावधान में जिला मुख्यालय एवं नजदीकी माध्यमिक विद्यालयों के सौ मेधावी छात्र व छात्राओं को आइआइटी कानपुर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। मेधावियों के दल को जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब राहुल पांडेय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा. जीके द्विवेदी ने बताया कि जनपद के राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज कुरारा, महर्षि विद्या मंदिर कुछेछा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुछेछा, इस्लामियां इंटर कालेज आदि कालेजो के 50 बालिकाएं व 50 बालिकाओं कुल 100 बालक व बालिकाओं को भ्रमण कराया जा रहा है। भ्रमण दल में शिक्षक अमित दक्ष, डा.यज्ञेश कुमार, आरती वर्मा, विशाखा, स्नेह प्रभा चंदेल, शाद अहमदी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं भ्रमण दल के साथ रवाना हुए। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार प्रजापति, शिवनारायण यादव व सरस्वती देवी एवं पूनम मिश्रा, संजय दीक्षित उपस्थित रहे।