तीन महीने से खराब पड़ा है प्रिंटर
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा प्रधान डाकघर एवं टाउन पोस्ट डाकघर में प्रिंटर मशीन खराब होने से यहां के खाताधारक व अन्य कार्यो से संबंधित लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बावत प्रधान डाकघर के एजेंटों ने बताया कि पिछले लगभग तीन महीने से यहां प्रिंटर खराब हैं।जिसे कोई भी कर्मचारी या अधिकारी का इस संबध मे लेना देना नही है। जहां एक तरफ भारत सरकार डाक प्रणाली डाक व्यवस्था को हाईटेक कर रही है। ताकि लोगों को सहुलियत मिले। वहीं रसड़ा डाकघर की समस्याओं का कोई निराकरण नहीं है। यहां के डाक अधिकारियों से पूछने पर बताते है कि कि यहां पिछले महीने प्रिंटर खराब है। जिससे बचत खाताधारकों का पासबुक प्रिंट और लेजर भी प्रिंट नहीं हो पा रहा है। प्रिंटर को बनाने के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई प्रिंटर बनकर आया नहीं है। इस बाबत डाक अधीक्षक हेमंत कुमार ने बताया की उन्हें खराब होने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो प्रिंटर तत्काल बनवाया जाएगा।