निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
हरदोई जिले के ब्लाक भरावन की ग्राम पंचायत पिपरी नारायणपुर में अन्ना मवेशियों से परेशान किसान होकर अब विधानसभा की तरफ कूच करने को मजबूर हो गये हैं। पिपरी गांव के सैकड़ों ग्रामीण विधानसभा पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांगे पूरी नही हुई है, इस लिए वह सभी किसान योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी पीड़ा बताएंगे।रामकिशोर सिंह सहित सभी ग्रामीणों की मांग है कि अन्ना मवेशियों के लिए गौशाला का निर्माण करवाकर उन्हें गौशाला में बंद करवाया जाए जिससे किसानों की फसले बच सके । किसानों ने बताया कि उनकी फसले नष्ट होंने से वह एक – एक दाने को मोहताज हो गये हैं । वहीं ग्राम पंचायत सचिव ने किसानों को आश्वासन दिया है कि मवेशियों को गौशाला में बंद कराएंगे।लेकिन अभी तक अन्ना मवेशियों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
इस मौके पर गांव के मस्तराम , काशी यादव , पंकज सिंह , चंद्र सिंह , रितेश सिंह , महेश सिंह , अशोक सिंह , दलपत सिंह , कुंजन यादव , जागे , विक्रम यादव , शिवपाल वर्मा , प्रमोद पंडित , रजनी रावत जी , रामकुमार , जगनू , कन्हैया , अखिल सिंह , कृष्णपाल सिंह , रामकुमार सिंह , सतपाल , बलबीर सिंह , बंटी सिंह , अखिलेश सिंह उत्तम सिंह , विजय सिंह , रमाकांत तिवारी , अरविंद सिंह दयाराम , कन्हैयालाल , छोटे , संतोष गुप्ता , रामाधार मायाराम , लाल राजेंद्र , जगदीश , राघवेंद्र प्रताप सिंह , दानू सिंह , रामविलास , विनोद , मनोज सिंह , जोगम , राकेश , सत्यादिन
,हरिनाम , अमरेश यादव , सियाराम दीवान , मन्ना यादव चंद्रशेखर , रामचंद्र,अरविंद सिंह, रामविलास, जयराम नरेश यादव ,जितेंद्र सिंह , कमलेश सिंह सर्वेश सिंह पूतन आदि ग्रामीण किसान मौजूद रहे ।