मुम्बई। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी करोड़ों में कारोबार कर रही है. इतना ही नहीं ‘एनिमल’ लेटेस्ट रिलीज शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ के तूफान के आगे भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ ढीली नहीं कर रही है और धड़ल्ले से इन दोनों फिल्मों के आगे करोड़ों बटोर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे सोमवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘एनिमल’ ने रिलीज के 25वें दिन कितनी कमाई की?
‘एनिमल’ रिलीज के चौथे हफ्ते में भी सिनेमाघरों तक दर्शकों को खीचने में कामयाब हो रही है और ये फिल्म अब भी करोड़ों में नोट छाप रही है. फिल्म हर दिन अपने कैश रजिस्टर में करोडों के आंकड़े एड कर रही है. ‘एनिमल’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते 337.58 करोड़ कमाए. दूसरे वीक में ‘एनिमल’ ने 139.26 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 54.45 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.
‘एनिमल’ ने रिलीज के चौथे फ्राइडे 1.05 करोड़ कमाए, वहीं चौथे शनिवार फिल्म का कलेक्शन 1.65 करोड़ और चौथे संडे 2.18 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ‘एनिमल’ की रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के चौथे मंडे यानी 25वें दिन 1.80 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘एनिमल’ की 25 दिनों की कुल कमाई अब 537.97 करोड़ रुपये हो गई है.
‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
‘एनिमल’ रिलीज के चौथे हफ्ते में देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोहराम मचा रही है. फिल्म का 24 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 869.85 करोड़ हो गया है. वहीं ये फिल्म रिलीज के 25वें दिन 870 करोड के पार हो जाएगी.ये फिल्म अब 900 करोड़ के आंकड़े को छूने से जरा सी दूर रह गई है. देखने वाली बात होगी कि फिल्म इस आंकड़े को कब तक छू पाती है.