हमीरपुर : राठ कस्बे में ओटीएस योजना के तहत पावर कारपोरेशन की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बकाएदारों के कनेक्शन काट जुर्माना वसूला।
सोमवार को विद्युत अवर अभियंता वीके पांडेय के नेतृत्व चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने कस्बे के अतरौलिया, कोट बाजार, मुगलपुरा, सिकंदरपुरा मोहल्ले में ओटीएस योजना के तहत बकायेदारों की चेकिंग की। जेई ने बताया कि टाउन में छः टीम बनाकर ओटीएस योजना में लोगों को जागरूक कर प्रचार प्रसार किया गया। बताया कि ओटीएस योजना 31 दिसंबर तक प्रभावी है। इसके बाद भी जिसका बिल नहीं जमा होगा। उनके विरुद्ध 1 जनवरी से कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग में 15 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 42 लोगों ने ओटीएस योजना का लाभ लिया। बताया कि 5.5 लाख रुपए जमा कराए गए। इस दौरान नसीम अहमद, अजय हिंगवासिया, जीतेंद्र कुमार, आशीष सक्सेना, विवेक शर्मा, पुष्पेन्द्र, फारुख आदि मौजूद रहे।