कोलकाता। बंगाल में राजभवन और राज्य सरकार के बीच जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के कुलपति बुद्धदेव साव को लेकर टकराव बढ़ गया है। राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने शनिवार को बुद्धदेव साव को निर्देश की अवमानना का हवाला देकर जेयू के कुलपति के पद से हटा दिया था। उसके 12 घंटे बाद ही ममता सरकार ने साव को फिर से बहाल कर दिया।
राज्यपाल ने ही बुद्धदेव साव की अंतरिम कुलपति के रूप में नियुक्ति
उल्लेखनीय है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में रैगिंग की वजह से एक छात्र की मौत की घटना के बाद राज्यपाल ने ही बुद्धदेव साव की अंतरिम कुलपति के रूप में नियुक्ति की थी। बताया जाता है कि राजभवन की अनुमति नहीं होने के बावजूद बुद्धदेव ने जेयू के दीक्षा समारोह के आयोजन का निर्णय लिया था।
इससे क्षुब्ध होकर राज्यपाल ने दीक्षा समारोह से एक दिन पहले ही उन्हें पद से हटा दिया था पर आयोजन से कुछ घंटे पहले ही राज्य सरकार ने उन्हें बहाल कर दिया और उन्हें दीक्षा समारोह आयोजित करने के लिए विशेष अधिकार भी दिए।