मुम्बई: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. किंग खान की फिल्म ने 3 दिनों में 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन जिस तरह से फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा था, उस हिसाब शाहरुख की फिल्म काफी कम कलेक्शन कर पाई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ने पहले दिन 29.2 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 20.5 करोड़ रुपये ही कमाए. वहीं, फिल्म के पहले शनिवार के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन से ज्यादा कलेक्शन किया है. रिपोर्ट की मानें तो डंकी ने तीसरे दिन यानी शनिवार को सभी भाषाओं में 26 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की फिल्म का कुल कलेक्शन 75.32 करोड़ हो गया है.
‘सालार’ से पीछे रह गई ‘डंकी’
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी, प्रभास की फिल्म सालार से क्लैश कर गई है. डंकी जहां 21 दिसंबर को रिलीज हुई तो वहीं सालार ने 22 दिसंबर सिनेमाघरों में दस्तक दी. सालार ने एडवांस बुकिंग में पहले ही डंकी को पीछे छोड़ दिया था. वहीं, अब सालार कमाई के मामले में भी डंकी को मात दे रही है. डंकी ने जहां शनिवार के लिए एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपये कमाए थे. तो वहीं सालार ने लगभग दोगुना यानी 19.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
इतने करोड़ रुपये के बजट में बनी है फिल्म
डंकी को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के जरिए पहली बार शाहरुख खान और राजकुमार ने एक साथ काम किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी अहम किरदारों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये है.