बिहार के आरा में पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई

भोजपुर। बिहार के आरा में पुलिस ने छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया है। पुलिस ने छात्रों को सड़क से लेकर खेत तक खदेड़कर लाठियां बरसाई हैं। कुछ छात्रों को खेत से खींचकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। कई छात्रों को चोटे भी आई है। वीडियो में देखा गया है कि कुछ छात्राओं पर भी लाठी चार्ज किया गया है।

यूनिवर्सिटी में चल रही सिनेट की बैठक का विरोध कर रहे थे सबी छात्र
बताया जा रहा है कि आरा में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में चल रही सिनेट की बैठक में छात्र संगठनों ने भारी विरोध किया था जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था। छात्र नेताओं ने हंगामा कर बैठक के बीच घुसकर बाधा पहुंचाने का काम कर रहे थे।

यूनिवर्सिटी का मेन गेट तोड़ा
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान आइसा और AVBP के छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी का मेन गेट तोड़ दिया और दर्जनों की संख्या में आक्रोशित छात्र नेता परिसर में प्रवेश कर जमकर नारेबाजी करने लगे।

इस वजह से छात्र कर रहे विरोध
छात्र नेताओं का कहना है कि छात्र संघ ने बार-बार कुलपति, रजिस्टार और डीएसडब्ल्यू से मिलकर छात्रहितों की मांगों को रख रहे थे लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा था। उनकी कोई मांग नहीं मानी जा रही थी। इससे पहले भी उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button