रसड़ा। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने शनिवार को रसड़ा विद्युत वितरण उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया और एकमुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने के साथ उचित व्यवहार करने को कहा। लापरवाही करने वालो की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की की जाएगी। एमडी ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक मुश्त समाधान योजना चला रही है। जिसके तहत सभी तरह के बिजली उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक छूट का लाभ दिया जायेगा। इसमें किसान,घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक कनेक्शन पर विशेष छूट है।
उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र के काउंटर या सहज जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा अधिक से अधिक योजना का लाभ उठाएं। उन्होने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी उपभोक्ता को परेशान नहीं किया जाय। उनके समस्या का सहजता से समाधान किया जाय।