अमेठी-ककवा मार्ग पर रेल उपरिगामी सेतु का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

रविवार को उपरगामी सेतु पर होगा संचालन।
अमेठी।
जनपद में अमेठी-ककवा मार्ग पर उत्तर रेलवे के लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल सेक्शन के रेल सम्पार संख्या 102 बी पर दो लेन रेल ऊपरगामी सेतु के निर्माण कार्य का आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा एवं कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के अधिकारियों की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता ने बताया कि रेल ऊपरगामी सेतु के निर्माण की स्वीकृति दिनांक 26.03.2020 द्वारा कुल रुपए 2187.78 लाख की प्रदान की गई, जिसमें रेल लाइन के ऊपर रेल विभाग द्वारा बनाए जाने वाले मुख्य सेतु की लागत रुपए 427.64 लाख तथा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा बनाए जाने वाले दोनों ओर के पहुंच मार्ग सेतु की लागत रुपए 1760.14 लाख है। रेल उपरिगामी सेतु पर बिटुमिनस कार्य के अतिरिक्त अन्य सभी कार्य पूर्ण हैं एवं दिनांक 24 दिसंबर 2023 तक बिटुमिनस कार्य पूर्ण करते हुए रेल ऊपरगामी सेतु को यातायात हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सर्विस लेन का कार्य शेष है निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शीघ्र अति शीघ्र सर्विस लेन का कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button