सर्दी की आमद पर एक बार फिर दिखी पाठक की मानवता

सूरतगंज बाराबंकी। गुरबत और मुफलिसी के दर्द को बखूबी महसूस करने वाले रामनगर के चेयरमैन रामशरण पाठक की भूमिका एक बार फिर सच्चे समाजसेवी के रूप में नजर आई। हुआ कुछ यूं कि गुरुवार की सुबह से श्री पाठक ठंड से पीड़ित गरीब जरूरतमंदों सहित साधु संतों को ठंड से बचाव के लिए निजी खर्चे पर सैकड़ों कंबल वितरित किए। रामनगर चेयरमैन की कुर्सी तीसरी बार सम्हाल रहे श्री पाठक आध्यात्मिक होने के साथ-साथ एक सक्रिय समाजसेवी भी हैं। श्री पाठक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मानव सेवा ही हमारा मकसद है। जबतक सक्षम हूं तबतक मानव सेवा करता रहूंगा। और हर व्यक्ति को जीवो पर दया के साथ-साथ मानव सेवा करते रहना चाहिए।श्री पाठक ने नगर क्षेत्र में स्थित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण कर गौशाला का हाल जाना और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ पवन ओझा, बंटी ओझा सहित नगर के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button