गुवाहटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बुधवार की शाम को गुवाहटी की सड़कों पर ट्रैफिक का हाल जानने निकले। वे भीड़भाड़ वाले समय में गुवाहटी की सड़को पर निकले और ट्रैफिक पुलिस से मुलाकात की। इस दौरान वह ट्रैफिक पुलिस की मदद करते हुए भी दिखे। उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इससे पहले भी राज्य का निरीक्षण करने निकले थे सीएम सरमा
यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी एक बार सीएम सरमा आधी रात में अपने राज्य का जायजा लेने पहुंचे थे। सरमा अपने अधिकारियों के साथ सड़को पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। हालांकि, रात होने की वजह से सड़क पर कोई चहल-पहल नहीं थी। सरमा अपने कुछ अंगरक्षकों के साथ पैदल ही निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान वे एक निर्माणाधीन क्षेत्र में पहुंचकर वहां के काम का जाएजा लिए थे और अधिकारी से कुछ सवाल भी पूछे थे।
सीएम सरमा के इस पहल को कई लोगों से सोशल मीडिया पर सराहा था। हालांकि, इस बार उन्होंने व्यस्त समय में सड़कों पर उतरकर सभी को चौंका दिया था। निरीक्षण के दौरान सीएम सरमा ने एक साधारण सफेद रंग का कुर्ता पजामा और एक हाफ बांह वाली कोट पहनी थी।