नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी, पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीते दिन जारी हुए ‘मैं अटल हूं’ के टीजर में कहानी की शानदार झलक देखने को मिली थी। वहीं, अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसे देखकर फैंस का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है। सभी सितारे अपने किरदार में फिट नजर आ रहे हैं। साथ ही कहानी की बारीकियों का बेहतरीन प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है।
मैं अटल हूं का ट्रेलर रिलीज
‘मैं अटल हूं’ का उद्देश्य राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी के चित्रण के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को जीवंत करना और उनके प्रभावशाली कार्यकाल को प्रतिबिंबित करना है। ट्रेलर में एल.के. के साथ वाजपेयी की बातचीत के बारे में बताया गया है। साथ ही अटल, लालकृष्ण आडवाणी के साथ बातचीत में तल्लीन नजर आ रहे हैं, और वे अपने राजनीतिक भविष्य पर चर्चा करते देखे जा रहे हैं।
फिल्म का निर्माण, रिलीज
रवि जाधव द्वारा निर्देशित और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा समर्थित इस फिल्म की पटकथा ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने लिखी है, जबकि सलीम-सुलेमान ने मनोज मुंतशिर के गीतों के साथ संगीत तैयार किया है। बहुप्रतीक्षित फिल्म 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
पंकज त्रिपाठी का वर्कफ्रंट
पंकज त्रिपाठी ने पहले प्रख्यात नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर अपना उत्साह साझा किया था। उन्होंने वाजपेयी की बोली, जीवनशैली और भारत के लिए दूरदर्शी दृष्टिकोण को गहराई से समझने के लिए गहन अध्ययन सत्रों को शामिल करते हुए आवश्यक व्यापक तैयारी पर जोर दिया था। काम के मोर्चे पर, पंकज त्रिपाठी को आने वाले दिनों में फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा जाएगा। इसके अलावा वह बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में भी नजर आएंगे।