केदार नाथ महिला इंटर कालेज में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

बदायूं। केदार नाथ महिला इंटर कालेज में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज प्रधानाचार्या डा0 अमलेश गुप्ता द्वारा स्काउट /गाइड ध्वज फहराकर किया । इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने कहा , कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने से बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, अध्यात्मक, संवेगात्मक, अंत: शक्तियों का विकास होता है और बच्चा जीवन पर्यन्त निष्ठा, वफादारी से देश सेवा हेतु तन, मन, धन से समर्पित रहता है। बरिष्ठ स्काउट/गाइड प्रशिक्षक नन्दराम शाक्य के मार्ग दर्शन में बच्चों ने कपड़े के तम्बुओं का आकर्षक मनोहारी नगर बसाकर रंगोली ,गुब्बारा,झालर लगाकर सजाया । श्रीमती कविता रस्तोगी, कु0प्रवीन रानी, श्रीमती रेखा राठौर के निर्णयानुसार लक्ष्मी बाई टोली प्रथम कमल व परी टोली द्वितीय ,सैनिक व मीरा बाई टोली तृतीय स्थान प्राप्त किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन गाइड कैप्टन अंजू रानी ,उमा गंगवार ने किया । कार्यक्रम में प्रतिभा यादव ,ज्योति रस्तोगी,शालिनी सिंह,अर्चना तिवारी,रेखा अग्रवाल,क्षमा आदि की अनुशासन व्यवस्था सराहनीय रही ।

Related Articles

Back to top button