बदायूंः 20 दिसंबर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में गन्ना मूल्य/अंशदान भुगतान, चीनी मिलों द्वारा की जा रही गन्ना खरीद, आदि की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की।
डीएम ने चीनी मिल बिसौली एवं न्यौली (कासगंज) पर गत पेराई सत्र के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अवशेष गन्ना मूल्य/अंशदान का शतप्रतिशत भुगतान 31 दिसंबर, 2023 तक प्रत्येक दशा में करना सुनिश्चित करें। भुगतान की कार्ययोजना शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली एवं अवैध गन्ना खरीद की रोकथाम हेतु निरन्तर टीम निगरानी एवं निरीक्षण करते रहे। किसानों का गन्ना भुगतान एवं पारदर्शी ढंग से किया जाए।
डीएम ने कहा कि उपजिलाधिकारी चीनी मिल एवं गन्ना केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करते रहें। किसानों को गन्ना विक्रय में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। जिला गन्ना अधिकारी किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ट्राली में गन्ना ओवरलोड ना करें। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह, एआरटीओ अमरीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।