नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले में सियासत तेज हो गई है। एक ओर जहां विपक्ष इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बच रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इसे मुद्दा बनाए हुए है।
इसी मामले में आज जाट समाज ने खाप पंचायत की। आज दिल्ली के मटियाला गांव स्तिथ द्वारका गार्डन में पालम 360 के अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अध्यक्षता में पंचायत हुई।
नहीं सहेंगे किसानों का अपमान
चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, किसान कौम का अपमान नहीं सहेंगे। चौधरी सोलंकी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि यह देश के उप राष्ट्रपति का अपमान नहीं, देश के करोड़ों किसानों का अपमान है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पालम 360 का इतिहास है मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी, किसान आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहलवानों के अधिकार और मान सम्मान की लड़ाई लड़ी। अब ये किसान के आत्म सम्मान की लड़ाई को आखिरी सांस तक मजबूती के साथ लड़ेगी।
दो प्रस्ताव हुए पास
सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, हम वो लोग हैं जो अपनी दुश्मनी सात पीढ़ियों तक नहीं भूलते। उन्होंने बताया बैठक में दो प्रस्ताव पास हुए हैं।
1- TMC सांसद कल्याण बैनर्जी समेत विपक्ष के सभी सांसद जो इस पूरे प्रकरण में शामिल थे, वो जल्द से जल्द न सिर्फ उप राष्ट्रपति से बल्कि देश के करोड़ों किसानों से माफी मांगें।
2- प्रस्ताव 24 तारीख को एक महापंचायत द्वारका गार्डन मे बुलाई गई है, जिसमें हजारों की संख्या में दिल्ली के किसान व आसपास के पड़ोसी राज्य के किसान भी शामिल होंगे।