नगर के विकास कार्यो में धन की कोई कमी नही आयेगी : ए0के0 शर्मा

नगर पंचायत बेलहरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां ने नगर विकास मंत्री से की सफल मुलाकात

नगर के धार्मिक स्थलों का होगा सौन्दर्यीकरण, तेजी से होंगे विकास कार्य

फतेहपुर बाराबंकी। नगर पंचायत बेलहरा के विकास कार्यो में धन की कोई कमी नही आयेगी, नगर के चहुमुंखी विकास के लिये जिन संषाधनो की जरुरते होंगी, वह सब मुहैया कराये जायेंगे। नगर की खुषहाली व विकास ही हमारी प्राथमिकता रहेगी।

उक्त विचार उत्तर प्रदेष सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने नगर पंचायत बेलहरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां से निजी मुलाकात के दौरान व्यक्त किये। बताते चले कि अध्यक्ष प्रतिनिधि बेलहरा श्री अयाज खां नगर पंचायत के विकास कार्यो की समस्याओं के मांग पत्र लेकर नगर विकास मंत्री से मुलाकात करने गये थे। मांग पत्र में पेयजल, जल निकासी, तालाब सौन्दर्यीकरण, इण्टरलाकिंग, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने, जर्जर तारों को बदलवाने आदि प्रमुख समस्याओं का उल्लेख किया गया था, जिस पर आष्वासन देते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा है कि नगर पंचायत बेलहरा के विकास कार्यो को गति पहुंचाने में धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी, नगर पंचायत का विकास हमारी प्राथमिकता है, बेलहरा नगर पंचायत प्रदेष की सबसे अलग नगर पंचायत बने यही हमारा प्रयास रहेगा। मंत्री से आष्वासन मिलने के बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अयाज खां ने उन्हे अंग वस्त्र देकर आभार प्रकट किया, इस दौरान उनके साथ सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, चेयरमैन तम्बौर इष्तियाक खां सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा से सफल मुलाकात के सम्बन्ध में जब चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां से बात की गयी तो उन्होने बताया कि हमारे नगर का विकास कैसे हो, वहां की तरक्की व खुषहाली को किस प्रकार नया आयाम देना है, इसके लिये हमारे द्वारा नगर में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे है, नगर के विकास में आ रही धन की कमी को दूर करने के लिये मेरे द्वारा नगर विकास मंत्री से मुलाकात की गयी, जो सफल साबित हुई है, उनके द्वारा हमे जो आष्वासन दिया गया है, उससे नगर पंचायत बेलहरा में विकास कार्यो को तीव्र गति मिलेगी। नगर के मोहल्ला सौरंगा में स्थित टप्पा मन्दिर, बाबा साहब मन्दिर, मैदानो बाबा मन्दिर व नगर की सभी मजारों के सौन्दर्यीकरण का कार्य तीव्र गति से कराया जायेगा। नगर वासियों की मूल भूत सुविधाओं का विषेष ध्यान रखा जा रहा है, नगर की तरक्की व खुषहाली ही मेरी प्राथमिकता रहेगी।

Related Articles

Back to top button