नई दिल्ली। संसद सुरक्षा चूक की घटना पर विपक्ष का हंगामा जारी है। इस हंगामे के बाद लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सहित कुल 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सांसदों के निलंबन को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और भाजपा देश में ‘एकल पार्टी शासन’ स्थापित करना चाहते हैं और संसद से सांसदों का निलंबन उसी के लिए किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि वे घुसपैठियों के प्रवेश पर गृह मंत्री से बयान चाहते थे, लेकिन उनके प्रवेश की सुविधा देने वाले भाजपा सांसद बच गए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में पूछा, “यह किस तरह की जांच है।”